Friday, September 13, 2024
HomeLatest UpdateMP Board Class 5 And 8 Time Table 2024 : जाने किस...

MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024 : जाने किस दिन कौन से विषय का पेपर हैं जारी हुआ परीक्षा का टाइम टेबल

MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024 : एमपी बोर्ड में कक्षा पांचवी तथा कक्षा आठवीं के टाइम टेबल को जारी कर दिया है ऐसे में अगर आप कक्षा पांचवी और आठवीं के स्टूडेंट है तो आपको टाइम टेबल के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि आपका एग्जाम कब से शुरू है और कौन सा विषय किस तारीख को कराया जाएगा इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी।

MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024 {Key Highlight}

बोर्ड का नाम MP Board
आर्टिकल का नाम MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024
छात्र 5th 8th
एग्जाम डेट 6 मार्च
एग्जाम मोड ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in
होम पेज Click Here
MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024

MP Board Class 5 And 8 Exam Date

एमपी बोर्ड ने कक्षा पांचवी तथा कक्षा आठवीं के छात्रों का एग्जाम डेट निश्चित कर दिया गया है जैसा कि आप सभी को पता है की भी हाल ही में एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं तथा 12वीं का बोर्ड एग्जाम फरवरी से कराने वाला है ऐसे में इस एग्जाम को दसवीं तथा 12वीं के एग्जाम के हो जाने के बाद ही रखा गया है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड द्वारा जो तिथि जारी की गई है उसके अनुसार कक्षा पांचवी का एग्जाम 6 मार्च से शुरू होगा और 13 मार्च तक आयोजित किया जाएगा और वही बात करें कक्षा आठवीं के छात्रों के तो इनका एग्जाम 6 मार्च से शुरू होगा और 14 मार्च तक आयोजित कराया जाएगा ऐसे में आप उस निर्धारित तिथि में शामिल होकर एग्जाम दें और सफलता हासिल करें।

एग्जाम की तैयारी कैसे करें

सभी छात्र हर एक कक्षा में 7 से 8 महीने सभी विषयों की तैयारी करते हैं और एग्जाम के समय उन्हें बिना किसी गैप के सभी विषयों का पेपर देना होता है इसलिए उन्हें पहले से ही एक रड़नीति तैयार करनी होती है कि किस सब्जेक्ट का पेपर उन्हें किस आधार पर देना है

ऐसे में अगर बोर्ड जब डेटशीट जारी कर देता है तो उनके लिए यह चीज आसान हो जाती है और वह एक अच्छी रणनीति के अनुसार अपने सभी विषयों की तैयारी करते हैं और एग्जाम में अच्छे अंक हासिल करने का प्रयास करते हैं ऐसे मैं आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि किस दिन कौन से सब्जेक्ट का पेपर होने वाला है तो चलिए इसकी पूरी जानकारी नीचे जानते हैं ।

MP Board Class 8th Time Table

परीक्षा तिथिविषय
6 मार्च 2024हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
7 मार्च 2024गणित, संगीत (दृष्टि बाधितों के लिए)
11 मार्च 2024द्वितीय भाषा
12 मार्च 2024विज्ञान
13 मार्च 2024तीसरी भाषा (संस्कृत, हिंदी, उर्दू, मराठी, पंजाबी, उड़िया, या गुजरातीया पेंटिंग (बहरे और गूंगे के लिए)
14 मार्च 2024सामाजिक विज्ञान
MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024

MP Board Class 5th Time Table

परीक्षा तिथियाँविषय
6 मार्च 2024हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
7 मार्च 2024गणित या संगीत
11 मार्च 2024द्वितीय भाषा
12 मार्च 2024पर्यावरण विज्ञान
13 मार्च 2024अतिरिक्त भाषा (हिन्दीउर्दू, संस्कृत)
MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024

MP Board Class 5 And 8 Exam Timing

एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा पांचवी तथा कक्षा आठवीं के छात्रों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है ऐसे में उम्मीदवार अपने सभी विषयों के एग्जाम टाइमिंग के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपके सभी विषयों का पेपर 2.5 घंटे में कराया जाएगा ऐसे मैं आपको एक अच्छी रड़नीति के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करनी है और बात करें एग्जाम की टाइमिंग की तो आपका एग्जाम सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा जो 11:30 पर समाप्त होगा

कक्षा पांचवी तथा कक्षा आठवीं दोनों के छात्रों के लिए यही टाइमिंग निर्धारित किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें एमपी बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कक्षा पांचवी तथा कक्षा आठवीं के टाइम टेबल को जारी कर दिया है अब आपको डेटशीट को लेकर किसी भी तरह से संदेह में रहने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि फाइनल एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है इस एडमिट कार्ड में अब कोई भी बदलाब देखने को नहीं मिल सकता है इसलिए अब इस टाइम टेबल को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करें और कैसे एग्जाम में टॉप करना है इसकी पूरी रणनीति बनाते हुए लगन के साथ पढ़े।(MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024)

टॉप करने के लिए पढ़ने का सही तरीका

अगर आप कक्षा पांचवी तथा कक्षा आठवीं के छात्र हैं तो आपको एक अच्छी रणनीति के अनुसार अपने सभी विषयों की तैयारी करनी चाहिए वही बात करें फार्मूले वाले सब्जेक्ट जैसे गणित, विज्ञान के तो इन विषय के सभी फॉर्मूलों को एक या दो पेज पर लिखकर उसे अपने पॉकेट में या कहीं चिपका दें जिससे कि आप आते जाते समय वह फार्मूला आपको हर बार दिखता रहे

और आप उसे रिवीजन करते रहें क्योंकि फार्मूले बहुत ही जल्दी याद होते हैं और बहुत ही जल्दी भूल भी जाते हैं ऐसे में आपको कोई एक ऐसी स्ट्रेटजी अपनानी होगी जिससे फार्मूले आपको भूले न और आप जब एग्जाम में बैठे हैं तो उन फार्मूला की मदद से अपने सभी विषय के सवालों को अच्छे से हल करें इसीलिए अब आपको कुछ रणनीति अपनाते हुए तैयारी करने की जरूरत है।(MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024)

कक्षा 5वी कक्षा 8वी के पिछले साल पास होने का स्कोर

एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं के परीक्षा में हर साल कई लाख उम्मीदवार छात्र एग्जाम में बैठते हैं लेकिन ऐसे में बहुत ही कम छात्र सफल होते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें की पिछले साल एग्जाम की दाटा की बात करें तो कक्षा पांचवी में 82 परसेंट छात्र पास हुए थे और वही बात करें कक्षा आठवीं के स्टूडेंट की तो उसमें 76 पर्सेंट स्टूडेंट ही केवल पास हुए थे बकाया फेल हो गए थे

ऐसे में आपको यह जाना चाहिए की छात्राओं के क्या हाल था तो कक्षा पांचवी में होने लगभग 84% पास हुई थी और वही कक्षा आठवीं में 78% हम समझ सकते हैं की लड़कों के अपेक्षा लड़कियों का पासिंग परसेंटेज काफी अच्छा है इसलिए आप सभी स्टूडेंट अपने एग्जाम की तैयारी करें क्योंकि एग्जाम में अब आपके बहुत ही कम दिन बचे हैं अगर आप आज से भी एक अच्छी रड़नीति बनाते हुए सिलेबस को चेक करते हुए अपने सभी सब्जेक्ट को कर करते हैं और उसकी पूरी तैयारी करते हैं तो आप निश्चित रूप से एग्जाम में सफल होंगे।

MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024 Important Link

Class 5 And 8 Time Table Official websiteClick Here
होम पेज Click Here
(MP Board Class 5 And 8 Time Table 2024)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments